मासूम की मौत, सरपंच पुत्र पर प्रकरण दर्ज
सामुदायिक भवन के गड्डे में गिरने से हुई थी मौत

सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति 2 साल पूर्व में हुई थी
देवास। 29 सितम्बर 2024 को उदयनगर में विधायक निधि से बनाए जा रहे सामुदायिक भवन के लिए खोदे गए गड्डों में गिरने से 3 वर्षीय लकी की मौत हो गई थी। सरपंच की लापरवाही के कारण सामुदायिक भवन का निर्माण 2 वर्ष बाद चालू हुआ और उसके निर्माण में लापरवाही के कारण 3 वर्ष के मासूम की जान गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सरपंच मंगती बाई के लड़के संतोष अवलासिया पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह था मामला
बागली जनपद पंचायत के तहत महिगांव पंचायत में सामुदायिक भवन बनाने के लिए हनुमान मंदिर के पास जेसीबी से गड्डेे खोदे गए है। 29 सितम्बर को बारिश के कारण इन गड्डों में पानी भर गया। रविवार को महिगांव निवासी राजू का तीन वर्षीय पुत्र खेलते हुए गड्डे में गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जब बच्चा काफी देर तक वापस नहीं आया तो उसे खोजा गया, शंका के चलते जब गड्डों में देखा गया तो वहां पर लकी मृत पाया गया। लकी के परिजनों ने पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया था उन्होंने कहा था कि पंचायत की वजह से हमारे घर का चिराग बुझ गया। लकी के परिजनों ने मांग की थी कि इस लापरवाही के जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही की जाए।